जनगणना की मांग को लेकर भारत मुक्ति मोर्चा का कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन
टेन न्यूज़ ii 22 जनवरी 2026 ii लोकेशन: कन्नौज, उत्तर प्रदेश
रिपोर्ट : प्रभाष चंद्र ब्यूरो
कन्नौज में भारत मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनोज भारत के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर जनगणना कराए जाने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार से शीघ्र जनगणना कराने की मांग उठाई।
प्रदर्शन के पश्चात भारत मुक्ति मोर्चा की ओर से भारत के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, भारत सरकार एवं राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी जगदीश सिंह दीक्षित को सौंपा गया।
ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने जनगणना को सामाजिक न्याय और विकास योजनाओं के लिए आवश्यक बताते हुए इसे जल्द पूर्ण कराने की मांग की।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मनोज भारत ने कहा कि जनगणना से देश की वास्तविक स्थिति सामने आएगी, जिससे आम जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से मिल सकेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
इस मौके पर भारत मुक्ति मोर्चा के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। टेन न्यूज के लिए कन्नौज से प्रभाष चंद्र की रिपोर्ट






