जनसमस्याओं के समाधान की मांग को लेकर भारतीय कृषक दल के पदाधिकारी क्रमिक अनशन पर बैठे
टेन न्यूज़ ii 22 दिसम्बर 2025 ii पप्पू अंसारी, कटरा/तिलहर (शाहजहांपुर)।
तिलहर तहसील क्षेत्र में लंबे समय से लंबित जनसमस्याओं के समाधान न होने पर प्रशासन की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है।
किसानों, व्यापारियों और आम जनता से जुड़ी गंभीर समस्याओं को लेकर लोगों में भारी रोष व्याप्त है। इसी क्रम में भारतीय कृषक दल के पदाधिकारी विभिन्न मांगों को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठ गए।
क्षेत्र में छुट्टा व आवारा गाय-सांडों की समस्या विकराल हो चुकी है, जिससे किसानों की फसलें नष्ट हो रही हैं और सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं।
तिलहर में बने सरकारी बस अड्डे का आज तक सुचारू संचालन न हो पाना भी प्रशासनिक उदासीनता का उदाहरण बताया गया। तिलहर-बिरिया बाबा मार्ग पर नो-पार्किंग जोन घोषित न होने से आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है।
धान खरीद केंद्रों पर फर्जीवाड़े, भूमि पैमाइश व अतिक्रमण मामलों में कार्रवाई न होने, चोरी की घटनाओं में एफआईआर दर्ज न करने तथा उर्वरक टैगिंग की जबरदस्ती जैसे आरोप भी लगाए गए।
कटरा में प्रस्तावित मंडी का निर्माण न होने, जर्जर सड़कों की मरम्मत, खैरपुर PHC के संचालन और रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव की मांग भी प्रमुख रही।
भारतीय कृषक दल के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।






