गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा
टेन न्यूज़ !! १७ दिसम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर। गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने तहसील में प्रदर्शन करते हुए उप जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को देते हुए तत्काल समस्याओं के निस्तारण की मांग की।
यूनियन के तहसील अध्यक्ष गेंदन लाल लोधी के नेतृत्व में यूनियन कार्यकर्ता सोमवार को दोपहर तहसील पहुंचे और अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।
इस अवसर पर यूनियन के युवा जिला अध्यक्ष आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि तिलहर निगोही मार्ग पर रेलवे स्टेशन का ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है जिसकी साइड लेन का निर्माण न होने पर गन्ना किसानों को गन्ना लाने में परेशानी हो रही है। कहा कि गुलचंपा रेलवे क्रॉसिंग से बरखेड़ा हवेली तक चक मार्ग को दुरुस्त किया जाए छोटे गन्ना किसानों की पर्ची पहले रिलीज की जाए जिससे वह गेहूं की बुवाई कर सकें। तहसील अध्यक्ष गेंदन लाल लोधी ने आवारा गोवंश को गौशाला में पहुंचाने तथा करौंदा गांव में कोटेदार द्वारा समय से राशन वितरण करने का आरोप लगाया।
घंटो धरना प्रदर्शन के बाद धरना स्थल पहुंचे नायव तहसीलदार मनु माथुर को किसानों की समस्याओं से संबंधित एसडीएम को संबोधित 9 सूत्रीय ज्ञापन देकर कहा कि किसानों ने तत्काल मांगे पूरी न होने पर पुनः जबरदस्त आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर यूनियन के नरेश यादव, पूसेराम वर्मा, रेनू कश्यप, प्रतिपल राजपूत, बदन सिंह, राजपाल यादव दिनेश चंद्र सक्सेना, रमेश शर्मा, दोदराम वर्मा, चरण लाल वर्मा, महेश वर्मा आदि मौजूद रहे।