• Sat. Jul 27th, 2024

भोलू चाचा का सन्देश, जनपद का वोट करेगा हर एक: जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल

Bytennewsone.com

May 10, 2024
27 Views

भोलू चाचा का सन्देश, जनपद का वोट करेगा हर एक: जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल



टेन न्यूज़ !! १० मई २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने 42- कन्नौज लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने के उद्देश्य से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मतदान प्रतिज्ञा रैली को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 13 मई 2024 को जनपद में चुनाव संपन्न होगे। मतदान दिवस के दिन सभी लोग अपने मत का प्रयोग कर अपने लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। कहा कि मतदाता जागरूकता प्रशिक्षु आई0ए0एस0 स्मृति मिश्रा के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा विभाग की यह एक अच्छी पहल है।

रैली के माध्यम से मतदाताओं में एक अच्छा संदेश जाएगा। मतदाता अपने मत का प्रयोग अवश्य करेंगे और दूसरे मतदाताओं को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करेंगे। इस दौरान प्रशिक्षु आई0ए0एस0 स्मृति मिश्रा अध्यापिकाओ के साथ रैली में प्रतिभाग किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने रैली से पूर्व मतदान की शपथ दिलाई। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा तैयार किए गए सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेकर भी प्रतिभागियों द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मतदाताओं को मतदान करने हेतु एक अच्छा संदेश दिया। मतदान प्रतिज्ञा रैली में महिला शिक्षिकाओं द्वारा स्लोगन/ पोस्टर के माध्यम शत् प्रतिशत मतदान करने हेतु लोगों को प्रेरित किया। भोलू नामक कट आउट एक बार फिर आकर्षण का केंद्र बनकर मतदाताओं से मतदान करने की अपील करता रहा‌। मतदान प्रतिज्ञा रैली कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना होकर गोल कुआं, केके बोर्डिंग मैदान से लाखन तिराहा, मकरन्द नगर से होते हुए पीएसएम कालेज में समाप्त हुई।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती उपासना रानी वर्मा ने स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत सभी शिक्षिकाओं के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु अनेक कार्यक्रम किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष कुमार सिंह, उप जिला अधिकारी न्यायिक सदर श्रीमती नवनीता राय, खंड शिक्षा अधिकारी श्री विपिन कुमार, एस आर जी संजीव कटियार शिक्षक आशुतोष दुबे, आशीष कुमार मिश्र , अतुल कुमार दीक्षित, गुंजन भदौरिया, शैली मिश्रा, उमा कटियार, रेनू कमल, पूजा सहित संबंधित अधिकारी एवं अध्यापक/अध्यापिकाएं उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed