बिहार की विकास यात्रा थमनी नहीं चाहिए, रुकनी नहीं चाहिए: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

टेन न्यूज।। 09 नवंबर 2025 ।। सतेंद्र शर्मा ब्यूरो, बिहार/मोतिहारी/अतरी/पिपरा/सिकटी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि “सुशासन की सुदृढ़ नींव पर एक समृद्ध और विकसित बिहार के निर्माण के लिए एनडीए सरकार आवश्यक है।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र की जनता के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि “मोतिहारी के बहन-भाई प्रचंड उत्साह के साथ इस संकल्प की पूर्ति के लिए एक बार फिर भाजपा-एनडीए को अपना आशीर्वाद देने जा रहे हैं।” उन्होंने जनता के इस स्नेह के लिए आभार व्यक्त किया।
पिपरा विधानसभा क्षेत्र की सभा में मुख्यमंत्री ने कहा, “हताश और निराश महागठबंधन के नेताओं के बयान इस बात का प्रमाण हैं कि 14 नवंबर को जब ईवीएम खुलेगी, तो बिहार की जनता का फैसला होगा — ‘फिर एक बार एनडीए सरकार।’” उन्होंने पिपरा की जनता के अभूतपूर्व समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

अतरी विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने कहा कि “ज्ञान, प्रगति और संभावनाओं की पावन धरती बिहार के सामने कभी आरजेडी और कांग्रेस ने पहचान का संकट खड़ा कर दिया था, लेकिन आज डबल इंजन की सरकार में नया बिहार गर्व और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है।” उन्होंने कहा कि अतरी की जनता का यह उत्साह इस बात का संकेत है कि बिहार में एक बार फिर एनडीए प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगा।
सिकटी विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि “बिहार की विकास यात्रा थमनी नहीं चाहिए, रुकनी नहीं चाहिए। पहले चरण में माताओं, बहनों और नौजवानों के उत्साह ने सिद्ध कर दिया है कि 14 नवंबर को जब ईवीएम खुलेंगी तो बिहार में फिर एक बार एनडीए सरकार बनना तय है।”
उन्होंने जनता के उमंग और स्नेह के लिए सिकटी वासियों का विशेष रूप से आभार जताया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ये जनसभाएं बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में जनसमर्थन जुटाने के लिए आयोजित की गईं, जिनमें जनता का भारी उत्साह देखने को मिला।










