अज्ञात वाहन से टकराई बाइक, दो लोगों की मौत, तिलहर में चीनी मिल के पास हुआ हादसा, उत्तराखंड के रुद्रपुर से बीमार बच्चे को देखने जा रहे थे शाहाबाद
टेन न्यूज़ !! २४ जनवरी २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
उत्तराखंड के रुद्रपुर से हरदोई के शाहाबाद जा रहे बाइक सवार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। हादसे में तिलहर के गांव ग्वार निवासी भानु प्रताप सिंह (25) वर्ष) व उनकी बहन के ससुर महेंद्र वर्मा (45 वर्ष) की जान चली गई।
ब्रजेश का पुत्र भानु उत्तराखंड के रुद्रपुर में कंपनी में कार्यरत थे।
उनकी बहन गुलशन हरदोई जिले के थाना पाली अंतर्गत गांव खेमपुर में व्याहों है। बान के ससुर महेंद्र वर्मा भी उनके साथ में ही काम करते थे। गुलशन के बाई महीने के पुत्र की तबीयत खराब है। उसे शाहाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महेंद्र और भानु बाइक से शाहाबाद जाने के लिए
भानु के दादा प्यारेलाल वर्मा ने बताया कि रात लगभग 11 बजे दोनों तिलहर पहुंचे। बाइपास के पास हाईवे ओवरब्रिज की साइड लेन पर आने के दौरान उनकी बाइक चीनी मिल कॉलोनी के सामने किसी बाहन से टकरा गई।
दुर्घटना में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सीएचसी में डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू की