• Fri. Nov 8th, 2024

लोकतंत्र को कमजोर करती जा रही भाजपाः जय कुमार तिवारी बउअन

Bytennewsone.com

Aug 6, 2024
70 Views

लोकतंत्र को कमजोर करती जा रही भाजपाः जय कुमार तिवारी बउअन



टेन न्यूज़ !! ०६ अगस्त २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


समाजवादी आंदोलन के पुरोधा स्व0 जनेश्वर मिश्र जी अपना पूरा जीवन समाजवादी विचारधारा एवं समाजवादी पार्टी को समर्पित करते हुए समाज में फैली असमानता और सामाजिक कुरीतियों को खत्म करनें के लिए प्रयासरत रहे। यह बात आज स्व0 जनेश्वर मिश्र जी की पुण्यतिथि के मौके पर समाजवादी पार्टी कार्यलय पर आयोजित श्रद्धांजली कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता जय कुमार तिवार बउअन नें कही। उन्होनें आगे कहा कि स्व0 जनेश्वर मिश्र जी संवैधानिक मुल्यों में विश्वास रखते हुए देश के लोकतंत्र को मजबूत बनानें पर जोर देते थे लेकिन आज भाजपा सरकार लगातार लोकतंत्र को कमजोर करती जा रही है।

आज समाजवादी पार्टी कन्नौज के जिला कार्यालय पर समाजवादी पूरोधा स्व0 जनेश्वर मिश्र जी की जयंती का कार्यक्रम बड़े धूम धाम से मनाया गया। जिलाध्यक्ष जनाब कलीम खान जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस अवसर पर पूर्व विधायक कल्यान सिंह दोहरे ने कहा कि स्व0 जनेश्वर मिश्र जी नें समाजवादी विचारधारा को अपना जीवन बना लिया था। उनके व्यतित्व में स्व0 राममनोहर लोहिया जी का प्रभाव एवं कार्यशैली झलकती थी इसी कारण से लोग उनको छोटे लोहिया के नाम से जाननें लगे।

प्रदेश सचिव आकाश शाक्य ने कहा कि स्व0 जनेश्वर मिश्र जी का व्यक्तित्व महान था। ब्राम्हण परिवार में जन्म लेने के बाद उन्होने समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए दलितों पिछड़ों के अधिकारों के लिए संघर्ष का रास्ता अपनाया जो उनके सर्वसमावेशी एवं महान व्यक्तित्व की एक बानगी है। उनका मानना था कि भारत को विकसित देश बनानें के लिए समाजवादी विचारधारा का रास्ता ही कारगर साबित हो सकता है।

कार्यक्रम में सलोवा जिलाध्यक्ष अंशू पाल जी, विधानसभा अध्यक्ष पी0पी0 सिंह बघेल, यश दोहरे अंशुल, अर्चना मिश्रा, आनंद बाबू यादव, अरूण यादव, बंटी शर्मा आदि साथियों ने अपनें विचार रखे।

इस अवसर पर उपरोक्त साथियों के अलावा सर्वश्री वसीम हसन लल्ला, दरोगा कटियार, शशिमा दोहरे, बबली दोहरे, सतेन्द्र दोहरे, तौसीफ कुरैशी, आदि साथी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed