भाजपा नेता ने गुण्डा एक्ट की कार्यवाही करने की मांग घेर चौबा स्थित गुलशन जहां के आवास पर तरही मुशायरे का आयोजन, शायरों ने समां बांधा रायबरेली एम्स का 7वां स्थापना दिवस, मेधावी छात्रों को मिले मेडल रायबरेली में ‘कोहरे का अटैक’, विजिबिलिटी जीरो; DM की पहल बनी सहारा रायबरेली में आशा बहुओं का ‘हल्ला बोल’, अनिश्चितकालीन हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं ठप
---Advertisement---

भाजपा नेता ने गुण्डा एक्ट की कार्यवाही करने की मांग

By Ten News One Desk

Published on:

1 Views

भाजपा नेता ने गुण्डा एक्ट की कार्यवाही करने की मांग



टेन न्यूज़ !! १७ दिसम्बर २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल औरैया। अजीतमल कस्बे के मौहल्ला शास्त्रीनगर निवासी भाजपा नेता आशाराम राजपूत ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र देते हुये बताया उनके उपर हुये हमले के आरोपियो पर गुण्डा एक्ट की कार्यवाही करने की मांग की है।
उन्होेने प्रार्थनापत्र के माध्यम ये बताया कि घटना 11/07/2025 को स्कूटी द्वारा अपने पुस्तैनी गॉव पुर्वा दलपत सलैया जा रहा था तभी पुर्वा डोरी सेंगनपुटठा के पास तीन लोगेा द्वारा प्राणघातक हमला कर घायल कर दिया गया था जिनके विरूद्व अजीतमल थाने में मुकदमा 402/25 दर्ज किया गया था।
पीड़ित ने बताया कि एक मुल्जिम दिनेश यादव अभी तक गिरप्तार नही हुआ है तथा यह भी बताया कि दिनेश यादव व शीलू यादव के खिलाफ औरैया थाने में कई अपराध पंजीकृत है जिनका बहुत ही आतंक है इनके विरूद्व गैगस्टर, गुण्डाएक्ट की कार्यवही करते हुये जिला बदर की कार्यवाही की जाये।

भाजपा नेता ने गुण्डा एक्ट की कार्यवाही करने की मांग

Published On:
---Advertisement---
1 Views

भाजपा नेता ने गुण्डा एक्ट की कार्यवाही करने की मांग



टेन न्यूज़ !! १७ दिसम्बर २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल औरैया। अजीतमल कस्बे के मौहल्ला शास्त्रीनगर निवासी भाजपा नेता आशाराम राजपूत ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र देते हुये बताया उनके उपर हुये हमले के आरोपियो पर गुण्डा एक्ट की कार्यवाही करने की मांग की है।
उन्होेने प्रार्थनापत्र के माध्यम ये बताया कि घटना 11/07/2025 को स्कूटी द्वारा अपने पुस्तैनी गॉव पुर्वा दलपत सलैया जा रहा था तभी पुर्वा डोरी सेंगनपुटठा के पास तीन लोगेा द्वारा प्राणघातक हमला कर घायल कर दिया गया था जिनके विरूद्व अजीतमल थाने में मुकदमा 402/25 दर्ज किया गया था।
पीड़ित ने बताया कि एक मुल्जिम दिनेश यादव अभी तक गिरप्तार नही हुआ है तथा यह भी बताया कि दिनेश यादव व शीलू यादव के खिलाफ औरैया थाने में कई अपराध पंजीकृत है जिनका बहुत ही आतंक है इनके विरूद्व गैगस्टर, गुण्डाएक्ट की कार्यवही करते हुये जिला बदर की कार्यवाही की जाये।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment