• Thu. Dec 26th, 2024

दि किसान सहकारी चीनी मिल समिति के उपसभापति पद के चुनाव में भाजपा नेता दोदराम कुशवाहा को निर्विरोध विजयी, समर्थकों ने फूल मलाएं पहनाकर किया जोरदार स्वागत किया

Bytennewsone.com

Oct 19, 2024
56 Views

दि किसान सहकारी चीनी मिल समिति के उपसभापति पद के चुनाव में भाजपा नेता दोदराम कुशवाहा को निर्विरोध विजयी, समर्थकों ने फूल मलाएं पहनाकर किया जोरदार स्वागत किया



टेन न्यूज़ !! १९ अक्तूबर २०२४ !! +अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


दी किसान सहकारी चीनीमिल समिति के उपसभापति पद के चुनाव में एकल नामांकन होने पर वरिष्ठ अधिवक्ता / भाजपा नेता दोदराम कुशवाहा को निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया गया।

निर्वाचन अधिकारी एसडीएम जीत सिंह राय ने उपसभापति पद के घोषित प्रत्याशी दोदराम कुशवाहा को जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया। जीत की घोषणा होते ही समर्थकों ने श्री कुशवाहा को फूल मलाएं पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया।

समिति के 11 डायरेक्टर पदों के लिए सभी 11 डायरेक्टर निर्विरोध घोषित किए गए थे। इन्हीं 11 डायरेक्टर में से उपसभापति के लिए भाजपा समर्थित प्रत्याशी दोदराम कुशवाहा ने शुक्रवार को डीवीसी के अध्यक्ष डीपीएस राठौर, कटरा विधायक डॉ वीर विक्रम सिंह प्रिंस , ददरौल विधायक अरविंद सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष केसी मिश्रा सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं के सानिध्य में नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी एसडीएम जीत सिंह राय के समक्ष दाखिल किया।

समयावधि अपरान्ह दो बजे तक अन्य कोई नामांकन पत्र दाखिल न होने पर एकल नामांकन होने पर निर्वाचन अधिकारी जीत सिंह राय ने दोदराम कुशवाहा को समिति का उपसभापति निर्विरोध घोषित करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया।

इस दौरान चीनी मिल पूर्व उपसभापति सुरेश पाल सिंह , खुदागंज के पूर्व चेयरमैन सुधीर सिंह , विकास सक्सेना , अहमद शेर खान, आशुतोष सिंह एडवोकेट , पूर्वपालिका उपाध्यक्ष सुशील बाबू गुप्ता , शासन से नामित संचालक आशीष अवस्थी , धर्मवीर सिंह , चंद्रभान सिंह , मुनेश, सर्वेश कुमार, अभिषेक शर्मा समेत तमाम समर्थक मौजूद रहे।

चीनी मिल प्रांगण से नव निर्वाचित उपसभापति दोदराम कुशवाहा को समर्थकों ने ढोल नगाड़ों के साथ उन्हे बिरियागंज स्थित आवास पर पहुंचाया । यहां भी देर शाम तक बधाई देने बालों का ताता लगा रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed