तिलहर नगर की तहसील से अतिक्रमण हटाओ अभियान उप जिला अधिकारी जीत सिंह राय के निर्देशन में शुरू किया
टेन न्यूज़ !! ०४ दिसम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
शासन के निर्देशन में मंगलवार को नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया बुलडोजर की दहाड़ शुरू होते ही अतिक्रमणकारियों ने स्वयं ही अपना अस्थाई निर्माण हटाना शुरू कर दिया।अभियान के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
मंगलवार दोपहर 3:00 बजे से नगर की तहसील से अतिक्रमण हटाओ अभियान उप जिला अधिकारी जीत सिंह राय के निर्देशन में शुरू किया गया।अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान बुलडोजर की दहाड़ शुरू होते ही अतिक्रमणकारियों ने जो अपना अस्थाई निर्माण कर रखा था उसे आनन-फानन में स्वयं ही हटाना शुरू कर दिया जिसके परिणाम स्वरूप नगर पालिका कर्मचारियों को इसे हटाने में ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ी।
अभियान के खौफ का यह आलम रहा कि अधिकारियों और पुलिस के साथ ही नगर पालिका कर्मचारियों के काफिले के पहुंचने से पहले ही लोगों ने अपना अतिक्रमण स्वयं ही अपने हाथों से हटाना शुरू कर दिया।उमा टॉकीज वाली गली के निकट बांबे गिफ्ट हाउस सेंटर के पक्के चबूतरे पर नगर पालिका के बुलडोजर ने अपना मुक्का मार कर उसे कुछ ही देर में धरासाई कर दिया।
एसडीएम जीत सिंह राय ने इस दौरान मुख्य बाजार में कई जगहों पर स्थानीय व्यापारियों को बुलाकर बेहद नरमी से समझाया कि वह बुधवार से अपना सामान दुकानों के बाहर न रखें अन्यथा उनका सामान जप्त कर लिया जाएगा।पुराने रोडवेज के निकट पहुंचने पर नगर पालिका की जमीनों को लेकर दो मुकदमे के पक्षकारों ने अपना पक्ष रखा जिसके बाद अधिशासी अधिकारी कल्पना शर्मा ने नगर पालिका में आकर अपना पक्ष रखने की नसीहत दी और प्रशासन का यह काफिला आगे बढ़ गया।
अभियान पूरी तरह से शांतिपूर्वक संपन्न हुआ इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकार अमित चौरसिया देवेंद्र सिंह यादव सुनील कुमार कुशवाहा संतोष भारती सुखपाल सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।नगर पालिका के लिपिक इस्लाम,कमलदीप,सफाई निरीक्षक राजीव कुमार,नईम फरीदी,प्रेमपाल सहित तमाम नगर पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।