• Wed. Feb 5th, 2025

जनपद कन्नौज में रोड पर वहन खड़े करने पर कटेगा चालान और की जाएगी विभागीय कार्रवाई: पुलिस अधीक्षक

Bytennewsone.com

Jan 31, 2025
32 Views

जनपद कन्नौज में रोड पर वहन खड़े करने पर कटेगा चालान और की जाएगी विभागीय कार्रवाई: पुलिस अधीक्षक



टेन न्यूज़ !! ३१ जनवरी २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


कन्नौज,:महा कुंभ स्नान के चलते शासन की मंशारूप पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार के निर्देशन में शुक्रवार को टी एस आई अरशद अली द्वारा गुर सहाय गंज से कन्नौज के मध्य मिर्गावां,जसोदा,टोल प्लाजा आदि स्थानों पर रोड के किनारे होटल ढाबों पर खड़े भारी वाहन को हटवाया गया। टीएसआई अरशद ने बताया कि महाकुंभ स्नान के चलते अत्यधिक संख्या में पर्यटकों, श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है।

इस तरह से बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण दुर्घटनाएं अधिक होने की संभावना रहती है जिस कारण वाहन चालकों को हिदायत की गई कि कभी भी सड़क किनारे अपने वाहन न खड़ा न करे।टीएसआई अरशद अली द्वारा आमजन को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया।टीएसआई द्वार आम जन को बताया गया कि स्वयं यातायात नियमों को जाने और दूसरों को भी समझाने का प्रयास करे ताकि लोग नियमों को सीख सके और समाज को जागरूक करे।

आगे उन्होंने टेंपो, टैक्सी,ई रिक्शा चालकों को चेतावनी दी कि यदि कोई भी वाहन चालक सवारी को लटका कर चलेगा तो उसके विरुद्ध नियमानुसार जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।चेकिंग के दौरान बिना फिटनेस,बिना हेलमेट,नो पार्किंग आदि नियमो का उल्लंघन करने वाले 20 वाहनों का चालान किया गया।

इस टीम में विजय बाबू,नवदीप कुमार आदि ने भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed