अव्यवस्था की खुली पोल, तिलहर मंडी सब्जी बेचने गए युवक की बाइक चोरी
टेन न्यूज़ !! १२ दिसम्बर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर के इटौआ गांव निवासी सुखपाल पुत्र लुकई की बाइक तिलहर सब्जी मंडी से चोरी हो गई। यह घटना 11 दिसंबर 2025 की सुबह उस समय हुई जब सुखपाल अपनी सब्जी बेचने में व्यस्त थे।
सुखपाल ने बताया कि वह अपनी HF डीलक्स मोटरसाइकिल (संख्या UP27 BA7294) से सब्जी लेकर मंडी गए थे। सब्जी बेचने के दौरान उन्होंने अपनी बाइक कुछ दूरी पर खड़ी की थी। इसी बीच कोई उनकी बाइक लेकर फरार हो गया।







