• Sun. Jan 19th, 2025

‘पंख योजना’ से बच्चों के सपनों को मिल रही उड़ान, गांवों में बच्चे जान रहे कैरियर के क्षेत्र, कैरियर गाइडेंस मेला से छात्रों के सपनों को मिलेगी उड़ान: बीईओ डॉ0 सत्य प्रकाश

Bytennewsone.com

Dec 9, 2024
26 Views

‘पंख योजना’ से बच्चों के सपनों को मिल रही उड़ान, गांवों में बच्चे जान रहे कैरियर के क्षेत्र, कैरियर गाइडेंस मेला से छात्रों के सपनों को मिलेगी उड़ान: बीईओ डॉ0 सत्य प्रकाश



बच्चों को कैरियर के क्षेत्र में गाइडेंस करने के लिए आयोजित हुआ रोहनिया व जमालपुर करौंदी में मेला


टेन न्यूज़ !! ०९ दिसम्बर २०२४ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली


छोटी उम्र में ही नौकरी के सपनों को संजोने और उनके पंखों को उड़ान देने के लिए सरकार की तरफ से ‘पंख योजना’ शुरू की गई है। ‘पंख योजना’ के तहत माध्यमिक विद्यालयों में कैरियर गाइडेंस योजना के तहत कुशल मार्गदर्शकों द्वारा छात्रों के सपनों को पंख लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को राजकीय हाईस्कूल रोहनिया और राजकीय इंटर कॉलेज जमालपुर करौंदी में कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया जा रहा है।

राजकीय हाईस्कूल रोहिनया में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ0 सत्य प्रकाश यादव ने गाइडेंस मेले का शुभारंभ करते हुए कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ सीखने की भी आवश्यकता होती है।

कार्यक्रम की संयोजक प्रियंका, प्रधानाध्यापिका इला शुभानंद पटेल ने बताया कि बच्चों के कैरियर का चयन करने, चयन करने में आई अड़चनों से कैसे बचा जाये इस पर विस्तार से उनके साथ में चर्चा की।

विशिष्ट अतिथि बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक उमरन के मैनेजर योगेश श्रीराम वैध, एनटीपीसी के अभियंता संजीव कुमार, सीएचसी के डॉ0 अखिलेश व ग्राम प्रधान उमरन रणजीत सिंह ने विस्तार के साथ में चर्चा करते हुए कहा कि बच्चे मौलिकता के साथ जो कार्य करेंगे वही आगे बढ़ेंगे। इस मौके पर शिक्षिका आशा वर्मा, प्रकृति कुमार, कुसुम, नीतू सिंह, पूजा, संदीप उपस्थित रहे।

राजकीय इंटर कॉलेज जमालपुर करौंदी में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ नागेंद्र सिंह परिहार, ग्राम प्रधान हरिकेश यादव व प्रधानाचार्य डॉ0 गंगा प्रसाद ने कहा कि छात्र अपने जीवन में अनुशासन, संयम, त्याग और समर्पण के मंत्र को आत्मसात करके अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।

आधुनिक समय में सरकार और गैर सरकारी क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं, जिन्हें पाने के लिए छात्रों को ईमानदारी पूर्वक मेहनत करना होगा। डॉयट रायबरेली के प्रवक्ता मनोज यादव ने कहा बच्चों को किसी भी क्षेत्र में जाने के लिए स्वतंत्रता मिलनी चाहिए।बच्चे अपनी रुचि के क्षेत्र में जाएं। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि यदि आपको विज्ञान के क्षेत्र में जाना है तब अपनी योग्यताओं को समझें और अपने लिए पसंद का विभाग चुने यही सफलता का मूल मंत्र है।

इस अवसर पर नोडल शिक्षक डॉ0 अमित सिंह, डॉ0 नबी अहमद, थुलवासा चौकी इंचार्ज राहुल मिश्रा, बैंक ऑफ बड़ौदा हरदासपुर के मैनेजर सौरभ गुप्ता आदि लोगों ने भी बच्चों को कैरियर का गाइडेंस किया। कार्यक्रम का संचालन इंद्रजीत ने किया। इस अवसर पर बच्चों ने अपने द्वारा बनाए गए मॉडल प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *