फर्रुखाबाद में नागरिक सुरक्षा विभाग की मॉकड्रिल, आपदा प्रबंधन तैयारियों का अभ्यास
टेन न्यूज़ ii 24 जनवरी 2026 ii रिपोर्ट : तौफ़ीक़ फारुकी ब्यूरो
लोकेशन : फर्रुखाबाद।
अग्निशमन कार्यालय फर्रुखाबाद में नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा आपदा प्रबंधन को लेकर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक आरती सिंह उपस्थित रहे।
शाम करीब छह बजे सायरन बजते ही पूरे परिसर में ब्लैकआउट किया गया। दो मिनट बाद पुनः सायरन बजने के साथ मॉकड्रिल की शुरुआत हुई। अभ्यास के दौरान फायर टेंडर की मदद से आग बुझाने की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया गया।
घटनास्थल पर मौजूद घायलों का रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार दिया गया, वहीं छत पर फंसे घायलों को रस्सी के सहारे सुरक्षित नीचे उतारकर उपचार के बाद अस्पताल भेजा गया।
मॉकड्रिल का उद्देश्य आपदा की स्थिति में प्रशासनिक अमले की तैयारियों को परखना तथा आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करना रहा।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार, नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल, सीओ सदर ऐश्वर्या उपाध्याय, सीओ मोहम्मदाबाद अजय वर्मा तथा चिकित्सा विभाग के अधिकारी आर.सी. माथुर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। टेन न्यूज के लिए फर्रुखाबाद से तौफ़ीक़ फारुकी की रिपोर्ट
वाइट— जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी
वाइट— पुलिस अधीक्षक आरती सिंह






