उपजिलाधिकारी जीत सिंह राय की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ
टेन न्यूज़ !! २१ जनवरी २०२5 !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी जीत सिंह राय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ! फरियादियों की कुल 24 शिकायत में तीन का मौके पर ही निस्तारण किया गया! तथा अनुपस्थित 10 अधिकारियों की रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की गई।
ब्लॉक सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में सर्वप्रथम उपजिलाधिकारी ने पूर्व दिवसों में फरियादियों की आई शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की उन्होंने शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण विस्तारण ना की जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सुधार लाने की निर्देश दिया समाधान दिवस में तिलहर नगर के मोहल्ल निजामगंज निवासी सोनू यादव ने उपजिलाधिकारी को प्राथना पत्र देकर बताया गुनगुन मैरिज लॉन से रजनपुर को जाने वाला मार्ग कई महीने से खुदा हुआ पाड़ा है! जिससे आने जाने वाले रहगीरों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है!
जिसकी कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है!उपजिलाधिकारी नगर पालिका जेई से जल्द कार्य कराने के निर्देश दिए!
बही खुदागंज, जैतीपुर, निगोही, तथा मदनापुर से समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों, खुदागंज जैतीपुर तथा निगोही से एडीओ कृषि, तिलहर सहकारी समिति के एडीओ, कटरा तथा खुदागंज के अधिशासी अधिकारी अनुपस्थित रहे।
संपूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार जयप्रकाश यादव, नायब तहसीलदार मनु माथुर,जगत मोहन जोशी ,पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्योति यादव,आपूर्ति विभाग आलोक कुमार सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।