जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में तहसील छिबरामऊ के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ
टेन न्यूज़ !! ०४ अगस्त २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में तहसील छिबरामऊ के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ।
जिलाधिकारी ने जन समस्याओं को सुनने के पश्चात संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतो का निस्तारण मौके पर जाकर किया जाए । शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए प्रत्येक दशा में शिकायतकर्ता संतुष्ट होना चाहिए। कोई भी शिकायत लंबित नही रहना चाहिए और शिकायतों का निस्तारण समय से होना चाहिए| उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करें। प्रत्येक योजनाएं जनता तक पहुंचे इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम किए जाएं।
चीजों को याद रखें कि किस दिन क्या-क्या कार्य करना है। प्रत्येक कार्य समय से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस ,आईजीआरएस पोर्टल, मुख्यमंत्री संदर्भ /1076 के संदर्भ / शिकायतों का निष्पक्षता पूर्वक एवं समयबद्ध ढंग से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण 07 दिनों में अनिवार्य रूप से कर दिया जाए। उन्होंने अधिकारियो से कहा कि आप लोग अपने कार्य में कितना रुचि ले रहे हैं इस पर भी विशेष ध्यान दें। विभिन्न- विभिन्न स्वरूप में जनता की सेवा करना सबका दायित्व है।
तहसील छिबरामऊ में विभिन्न संदर्भों से संबंधित कुल 202 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये, जिसमें से 28 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारित किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण करने के निर्देश दिये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विनोद कुमार, उप जिलाधिकारी छिबरामऊ श्री उमा कांत तिवारी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे|