• Sun. Dec 22nd, 2024

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की अध्यक्षता में तहसील सदर कन्नौज में किया गया संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

Bytennewsone.com

Dec 22, 2024
4 Views

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की अध्यक्षता में तहसील सदर कन्नौज में किया गया संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन



टेन न्यूज़ !! २२ दिसम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत जनता की समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण संभव हो सके इस उद्देश्य से माव राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण विभाग उ0प्र0 श्री असीम अरूण की अध्यक्षता में तहसील सदर कन्नौज में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
मा0 मंत्री जी ने जनता की समस्याओं को बहुत ही गंभीरता के साथ सुनने के उपरांत विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही उनका निराकरण करने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी फरियादी समस्या के समाधान के उद्देश्य से ही सरकारी कार्यालयों में आता है इसलिए जनता की समस्या का समाधान करना हम सबके लिए सर्वोपरि है कोई भी फरियादी तहसील दिवस व किसी भी कार्यालय से निराश होकर नहीं जाना चाहिए।
पारदर्शिता के आधार पर संबंधित को नियमानुसार न्याय दिया जाए जब तक फरियादी द्वारा की गई शिकायत के समाधान से संतुष्ट नहीं हो जाएं तब तक शिकायत का समाधान नहीं माना जाएगा। कहा कि शासन द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक जनपद के हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। संबंधित विभाग के अधिकारी सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य माध्यमों से शासन की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं जिससे कि आम आदमी भी योजना से सीधे जुड़ सकें और लाभान्वित हो सकें।
तहसील संपूर्ण समाधान दिवस सदर कन्नौज में कुल 114 शिकायतें मे से 4 शिकयतों का निस्तारण किया गया.
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर रामकेश सिंह, सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व संबंधित उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed