तिलहर निवासी डॉक्टर जाने आलम को कांग्रेस ने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी सौंपी
टेन न्यूज़ !! १२ मार्च २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर नगर के निवासी समाजसेवी डॉक्टर जाने आलम को प्रदेश कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी दी गई।
नगर के मोहल्ला कांकड़ निवासी समाजसेवी डॉक्टर मोहम्मद जाने आलम के द्वारा लगातार अल्पसंख्यक समाज की समस्याओं के प्रति गंभीर रहने और उन्हें निस्तारण कराने के लिए किया जा रहे प्रयासों से प्रभावित होकर उन्हें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है।
विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने डॉक्टर जाने आलम को प्रदेश सचिव नियुक्त करते हुए उन्हें जल्द से जल्द संगठन से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने और कांग्रेस की नीतियों के बारे में जनता के बीच प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया है।नव मनोनयन पर शाहनियाज खान बच्चन खान,जोहेब खान,अरशद अंसारी,अभिषेक आदि लाेग ने हर्ष व्यक्त किया।और साथ-साथ बधाई दी