कांग्रेसियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर जमकर बोला हमला
टेन न्यूज़ !! २३ दिसम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
कन्नौज। सरायमीर स्थित पूर्व जिला अध्यक्ष अजय पांडे के निजी निवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेसियों ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 18वीं लोकसभा के शीतकालीन भारतीय जनता पार्टी द्वारा संविधान व संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान के लिए देश के संसदीय इतिहास में दर्ज हो गया है।
जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल के नेतृत्व में वे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा पार्टी को लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों के प्रति तिरस्कार दिखाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस बार भाजपा ने हद को पार करते हुए संविधान रचयिता बाबा साहब का जो अपमान किया है उसको यह देश कभी भी नहीं भूल सकता।
जिला नववर्तमान जिला अध्यक्ष ने कहा कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के दलों ने संसद में सरकार से संविधान पर चर्चा की मांग रखी वहीं अदानी मणिपुर संभल जैसे मामलों पर सदन में मौजूदा सरकार को खरी खोटी सुनाई ।
मौजूदा सरकार में गृहमंत्री अमित शाह ने डॉ अंबेडकर का अपमान कर संघ और बीजेपी की मनुवादी मानसिकता उजागर कर दी। इसके अलावा भाजपा आरक्षण खत्म करने की भी साजिश कर रही है और संविधान बदलने की कोशिश को जनता ने 2024 में हुए चुनाव में नाकाम कर दिया। असल मुद्दों से हटकर हिंदू मुस्लिम की राजनीति कर भाजपा सत्ता हासिल करने में लगी हुई है।
लेकिन देश की जनता जागरूक हो चुकी है अब वह उनके खोखले मुद्दों से हटकर असल मुद्दों पर वोट करने के लिए तैयार भी है। जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल ने कहा कि जब तक गृह मंत्री अमित शाह बाबा साहब के दिए हुए बयान पर देश से माफी नहीं मांगेंगे तब तक कांग्रेस पार्टी आंदोलन करती रहेगी।
इस मौके पर तारिक बशीर, अजय पांडे, एहसानउल हक, रमाशंकर राठौर, अशोक कनौजिया, सत्य प्रकाश शर्मा, इमरान अली, श्यामू कुशवाहा, अमोल दीक्षित, वीर सिंह यादव सहित दर्जनों कांग्रेसी मौजूद रहे