• Mon. Sep 16th, 2024

कन्नौज जनपद में हो रही भारी विद्युत कटौती को लेकर कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

Bytennewsone.com

Aug 4, 2024
29 Views

कन्नौज जनपद में हो रही भारी विद्युत कटौती को लेकर कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा


टेन न्यूज़ !! ०४ अगस्त २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव माननीय श्री अविनाश पांडे जी एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री अजय राय जी के निर्देशानुसार कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल के नेतृत्व में जनपद में हो रही भारी विद्युत कटौती के संबंध में महामहिम राज्यपाल महोदया जी को श्रीमान जिलाधिकारी महोदय जी द्वारा समाधान दिवस में जाने के कारण अनुपस्थिति में ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी श्रीमान सुल्तान आलम खा को कलेक्ट्रेट परिसर कन्नौज मे धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल ने ज्ञापन देते हुए बताया कि लगभग एक महीने से विद्युत आपूर्ति बिल्कुल ठप है इस समय किसान अपने धान की रोपाई कर रहा है व क्षेत्र में बनी हुई पानी की टंकियो में विद्युत ना मिलने के कारण शो पीस साबित हो रही है

और जिस कारण किसानो की फैसले बर्बाद होती जा रही हैं घरेलू विद्युत कनेक्शन 1 किलो वाट से बढ़कर 2 किलो वाट कर दिया गया है और व्यापारियों के भी विद्युत वाट 5 किलो वाट तक बढ़ा दिया गया है यहां तक देश के हर राज्यों से ज्यादा डबल इंजन भाजपा की सरकार उत्तर प्रदेश में प्रति यूनिट बढ़कर वसूला जा रहा है लो वोल्टेज के कारण घरों के इनवर्टर, बल्ब ,फ्रिज अन्य घरेलू उपकरण फुक रहे हैं समय पर विद्युत ना आने के कारण छात्रों की भी पढ़ाई बाधित हो रही है अगर एक दो माह का बिल किसानो या व्यापारियों पर बाकी है तो विद्युत कर्मचारी लोग विशेष त्योहारो पर उनके कनेक्शन काट दिए जाते हैं योगी सरकार उत्तर प्रदेश के हर जनपद में 24 घंटे तहसील स्तर पर 21 घंटे ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति करने की बात करती है
अतः महोदया हम सभी कांग्रेस जन आपसे जनहित में निवेदन करते हैं कि आप अपने स्तर से सरकार व विद्युत अधिकारियो को निर्देशित करने की कृपा करें और उपरोक्त समस्याओं का अति शीघ्र निस्तारित किया जाए तो आपकी महान दया होगी ।
कार्यक्रम में संचालन का कार्य जिला प्रवक्ता अरविंद दुबे ने किया

कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद शाक्य ,महिला जिला अध्यक्ष रीना सिंह वर्मा ,इंडिया गठबंधन के आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रकांत यादव ,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अविनाश चंद दुबे, जिला उपाध्यक्ष तारिक बशीर, अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव सरफराज हुसैन, किसान जिला अध्यक्ष चौधरी वीर सिंह , जिला महासचिव रमाशंकर राठौर, जिला सचिव जितेंद्र सिंह चौहान, अमोल दीक्षित,

अध्यक्ष दिव्यांग प्रकोष्ठ आकाश कटियार, लियाकत अली, जिला सचिव वशीजान उवैसी, पूर्व शहर अध्यक्ष एहसान उल हक़, फैसल खान, इमरान अली ,रमेश सविता, अशोक कनौजिया, शकील अहमद,सत्य प्रकाश शर्मा, राकेश कुमार ,शिव कुमार, रामविलास सविता ,हरिशरण पटेल ,राकेश तिवारी, मोहम्मद सारिक सिद्दीकी, अच्छन बाबू, इतेंद्र कमल, राजीव श्रीवास्तव ,रमेश सविता, मोहित सिंह, मोहब्बत अली, मनोज दुबे, आशुतोष त्रिपाठी सहित आदि लोगों ने सभा को संबोधित किया जनपद के दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed