ददरौल विधायक अरविंद सिंह ने ग्राम अभायन में विकास कार्यों का किया लोकार्पण

टेन न्यूज़ ii 19 दिसम्बर 2025 ii रिपोर्ट पंकज कुमार, कांट/शाहजहांपुर
ददरौल विधानसभा क्षेत्र के विधायक अरविंद सिंह ने बुधवार ग्राम अभायन में लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित सीसी सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।
इसके साथ ही रावतपुर टांडा मार्ग से दिवरिया झाला मार्ग के पुनर्निर्माण कार्य का भी विधिवत उद्घाटन किया गया
विकास खंड कांट में लो नि वि द्वारा निर्मित अलग 2 दो मार्गो जिनकी लागत क्रमश 20.74 लाख और 61.04 लाख रुपये है जिनका बुधवार को लोकार्पण किया गया
विधायक ने कहा कि विकास खंड कांट में जल्द ही अन्य जालिा मार्ग से कांट से महमूदपुर आजमाबाद 6.00 के एम के चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र प्रारम्भ होगा मार्ग के निर्माण की स्वीकृति सरकार से प्राप्त हो चुकी है
कार्यक्रम के बाद क्षेत्रीय जनता से मुलाक़ात करके उनका कुशल क्षेम जाना लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सड़क और जल निकासी जैसी मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करना प्राथमिकता है
इन निर्माण कार्यों के पूर्ण होने से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी तथा जलभराव की समस्या से भी राहत मिलेगी
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए लगातार कार्य कर रही है और आने वाले समय में क्षेत्र में और भी विकास कार्य कराए जाएंगे
इस अवसर पर ग्रामवासी, जनप्रतिनिधि एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे






