• Mon. Dec 23rd, 2024

जिला गंगा समिति शाहजहांपुर ने कराई स्वच्छता मार्गदर्शक कार्यशाला

Bytennewsone.com

Dec 23, 2024
1 Views

जिला गंगा समिति शाहजहांपुर ने कराई स्वच्छता मार्गदर्शक कार्यशाला



टेन न्यूज़ !! २३ दिसम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


प्रभागीय वनाधिकारी/सचिव जिला गंगा समिति शाहजहांपुर के निर्देशन में प्रभागीय एवं गंगा सभागार में अन्तर्राष्ट्रीय संगठन GIZ द्वारा समस्त नगर निकाय के प्रतिनिधि, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत कार्यरत समस्त विकास खंडों के खण्ड प्रेरकों व जनपद फर्रुखाबाद, हरदोई, बरेली, पीलीभीत के जिला परियोजना अधिकारियों को एक दिवसीय ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन विषयक स्वच्छता मार्गदर्शक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभागीय वनाधिकारी नवीन खंडेलवाल ने सभी का परिचय प्राप्त कर किया तथा अपने संबोधन में सभी नगर निकाय को तकनीकी ज्ञान अर्जित करने के साथ साथ जमीनी स्तर पर उतरकर काम करने को प्रेरित किया।

प्रशिक्षण अंतर्गत तकनीकी सलाहकार डॉ० अंजना पंत ने ठोस अपशिष्ट को जिला गंगा प्लान का हिस्सा बताते हुए सभी निकायों को तकनीकी जानकारी दी।सलाहकार अविरल सक्सेना ने MRF सेंटर, कूड़ा निपटान आदि पर चर्चा करते हुए विभिन्न पहलुओं से जोड़ते हुए अपशिष्ट के शत प्रतिशत निपटान के गुणों को बताया।

पर्यावरण वैज्ञानिक डॉ० शैफाली श्रीवास्तव ने नमामि गंगे परियोजना पर प्रकाश डालते हुए सीवेज ट्रीटमेंट, नदी प्रदूषण, नाला प्रबंधन, प्रबंधकीय जांच आदि पर अपने विचार रखे तथा विभिन्न प्रकार के मानकों से अवगत कराया।

जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे) विनय कुमार सक्सेना ने अपने अनुभव सांझा करते हुए नमामि गंगे परियोजना व जिला गंगा प्लान अंतर्गत समुदाय को जोड़कर जागरूकता का काम करने को कहा। उप प्रभागीय वनाधिकारी डॉ० सुशील कुमार ने उक्त प्रशिक्षण को GIZ टीम की प्रशंसनीय पहल बताया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग समस्त वन विभाग का रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *