• Sun. May 4th, 2025

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने तहसील सदर में सुनीं जन समस्याएं, गुणवत्ता पर दिया विशेष जोर

Bytennewsone.com

May 3, 2025
6 Views

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने तहसील सदर में सुनीं जन समस्याएं, गुणवत्ता पर दिया विशेष जोर



शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में लापरवाही पर होगी कठोर कार्रवाई: जिलाधिकारी


टेन न्यूज़ !! ०३ अप्रैल २०२५ !! डीपी सिंह @डेस्क न्यूज़, शाहजहांपुर


जन शिकायतों के त्वरित और प्रभावी समाधान के उद्देश्य से संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सदर में किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में एवं पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी की उपस्थिति में फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं।

कार्यक्रम के दौरान कुल 50 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 19 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतों का समाधान सिर्फ औपचारिकता न होकर परिणामपरक एवं पारदर्शी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिकायत का निस्तारण फील्ड निरीक्षण, दोनों पक्षों की सुनवाई एवं साक्ष्यों के आधार पर किया जाए तथा हर कार्रवाई का फोटोग्राफिक साक्ष्य सुरक्षित रखा जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ता से फीडबैक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। यदि किसी भी प्रकरण में समाधान की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारी अथवा कर्मचारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निस्तारित शिकायतों का स्वयं फॉलो-अप करते हुए फीडबैक भी प्राप्त करें।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड) के अंतर्गत चिन्हित 10 लाभार्थी बच्चों को लैपटॉप वितरित किए गए। साथ ही 13 पात्र परिवारों को राशन कार्ड (09 अंत्योदय एवं 04 पात्र गृहस्थी) भी प्रदान किए गए।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री अवधेश राम, उप जिलाधिकारी सदर श्री संजय कुमार पांडे सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *