6 Views
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने देर रात में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जाएगा
टेन न्यूज़ !! २२ दिसम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने आज देर रात्रिकाल में PCS परीक्षा हेतु जनपद में आए अभ्यर्थियों के प्रवास की व्यवस्थाओं के दृष्टिगत रोडवेज बस स्टैंड पर बनाये गए 100 बेड के अस्थायी आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया l
निरीक्षण के दौरान आश्रय स्थल पर उपस्थित अभ्यर्थिओं को हनुमत धाम स्थित आश्रय स्थल पर भेजा गया। तदोपरांत हनुमत धाम आश्रय स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया गया l
जिलाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित अपर नगर आयुक्त को अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर समय से पंहुचाने के लिए हनुमतधाम पर ई-बस लगाए जाने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश एस, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।