• Wed. Feb 5th, 2025

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

Bytennewsone.com

Jan 25, 2025
12 Views

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया



टेन न्यूज़ !! २५ जनवरी २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त का सजीव प्रसारण देखा व सुना गया।

इस दौरान अशोक कुमार इंटर कालेज कन्नौज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एंव सरस्वती वंदना तथा गोमती देवी गल्र्स इंटर कालेज की छात्राओं द्वारा मतदाता गीत/नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई, जिनको जिलाधिकारी ने पुरूस्कार एवं प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया। जनपद के प्रथम वार मतदाता बने 52 युवाओं को मतदाता पहचान पत्र वितरण कर सम्मानित किया गया।

इसी कड़ी में जनपद स्तरीय स्लोगन प्रतियोगिता में श्री आदर्श इण्टर कालेज ठठिया की दीपाली ओमर ने प्रथम, तथा किसान इण्टर कालेज तिर्वा की मानसी ने द्वितीय एंव सुशीला देवी गल्र्स इण्टर कालेज की मुस्कान बी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिस पर उन्हें सम्मानित किया गया। जनपद स्तरीय गीत प्रतियोगिता में सुशीला देवी गल्र्स इण्टर कालेज की नित्या सिंह भदौरिया ने प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर छिबरामऊ की जया राठौर ने द्वितीय, जे0डी0 जनता इण्टर कालेज छिबरामऊ की प्रांजुल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिस पर उन्हें सम्मानित किया गया।

जनपद स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में मालती देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल तिर्वा की अमृत दीप कौर ने प्रथम, किसान इण्टर कालेज तिर्वा की हिमांशी राजपूत ने द्वितीय, दीनानाथ बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज तिर्वा के आर्यन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिस पर उन्हें सम्मानित किया गया।

मतदाता पुनरीक्षण में अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ 198 विधानसभा कन्नौज के श्री महेन्द्र सिंह यादव, श्रीमती उमा दुबे, एवं 196 विधानसभा छिबरामऊ के श्री मनोज कुमार, श्रीमती राममूर्ति तथा 197 विधानसभा तिर्वा के श्री सर्वेन्द कुमार, श्री धर्मेन्द्र कुमार को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार वरिष्ठ मतदाता श्रीमती मेराज बानो, श्रीमती लक्ष्मी देवी, राम नारायण, प्रभु दयाल को अंगवस्त्र भंेट कर सम्मानित किया। ट्रांसजेण्डर मतदाता गुरू गुलाबो, मुस्कान गुरू, बबली को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। दिव्यांग मतदाता श्री अजीत कुमार, एवं श्रीमती राखी देवी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार दिव्यांग आइकन शील्ड से श्री धीरेन्द्र कुमार सम्मानित हुये।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि एक भारतीय होने व एक मतदाता होने के नाते हमारा क्या दायित्व है और किस तरह से अपने देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाना है, जो संदेश मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिला है हम उसका पालन अवश्य करेंगे और जब-जब मतदान होगा हम अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करेंगे।

उन्होनें कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 में हो गयी थी, इस बार हम लोग 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहे है। लेकिन जब-जब निर्वाचन हुए है, ऐसा महसूस किया गया कि बहुत सारे हमारे मतदाता उदासीन रहते हैं। उनको भी मतदान की पूर्ण प्रक्रिया में प्रतिभाग कराने के लिए स्वीप का कार्यक्रम किया गया । इसी तरह राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन भी प्रारम्भ हुआ

ताकि मतदान का जो हमारा प्रतिशत है वह बढ़े और इसका जो परिणाम है धीरे-धीरे काफी अच्छा देखने को मिला। देखा जाए 2024 का जो लोक सभा निर्वाचन कराया गया और 2019 के अपेक्षा 2024 में 64313 अधिक मतदाताओं ने मतदान किया। यानी की स्वीप की जो एक्टिविटी थी उसका अच्छा परिणाम देखने को मिला। इस स्वीप कार्यक्रम में बहुत सारे अधिकारी लगाये गये थे, जिन्होने गांव-गांव, मोहल्लों में जाकर लोगो को जागरुक कर सभी को मतदान करने हेतु प्रेरित किया ।

उन्होनेे कहा कि जनपद कन्नौज में लगभग 12 लाख 84 हजार मतदाता हैं। तीन, चार माह में लगभग 8500 नये मतदाताओं को जोड़ा गया हैं। प्रयास किये जा रहे हैं कि अधिक से अधिक लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाये। 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नये मतदाताओं का नाम सूची में अवश्य जोड़ा जाये। भारत निर्वाचन आयोग का जो पहचान पत्र स्मार्ट कार्ड के रुप में निःशुल्क दिया जा रहा है, यह एक वैलिड आई0डी0 कार्ड है। यह रहने वाले स्थान को भी बताता है। यह एक महत्वपूर्ण वैधानिक दस्तावेज है, जो वोट के साथ-साथ अन्य कार्याे में भी प्रयोग किया जाता है। पहचान पत्र बनाये जाने हेतु समय-समय पर आॅनलाइन एवं आॅफलाइन के माध्यम से फार्म भराया जाता है।

श्री शुक्ल ने कहा कि इस पर्व का मुख्य उद्देश्य है, कि सभी मतदाताओं को याद दिलाना है, कि आपके हांथ की जो उंगली है, उसमें बहुत पावर है। इसके माध्यम से आप चुनाव करते हैं, कि कौन देश व प्रदेश की बागडोर संभालेगा, इतनी शक्तियां आपके फिंगर में है।

जब भी निर्वाचन हो, हम सब प्रतिभाग कर अपनी शक्तियों का प्रयोग अवश्य करें। कहा कि सभी लोग संकल्पित हों कि मतदान की जब भी तिथियां आये, मतदान अवश्य करने जाऐं। जिनका मतदाता सूची में नाम नही है, एवं जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है ऐसे सभी लोग बीएलओ से सम्पर्क कर मतदाता सूची में नाम अवश्य जुड़वाएं। कहा कि महिलाओं की प्रतिभागिता कम है, शत-प्रतिशत महिलाओ का नाम मतदाता सूची में शामिल किये जाने हेतु प्रयास किये जायें।

कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री आशीष कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री रामकृपाल चौधरी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री देवेन्द्र कुमार, प्रशिक्षु आईएएस सुश्री स्मृति मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 पूरन सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संदीप कुमार, उपायुक्त मनरेगा श्री जितेन्द्र यादव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनीत कटियार आदि संबंधित अधिकारी व स्कूलों के छात्र/छात्रायें उपस्थित रहें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed