जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलेक्ट्रेट प्रांगण में बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित
टेन न्यूज़ !! २५ जनवरी २०२५ !! प्रभाष चन्द्र, कन्नौज
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलेक्ट्रेट प्रांगण में बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता का अवलोकन करते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के प्रत्येक विकासखंड के शिक्षक/शिक्षिकाओं की टीम ने मतदान हेतु आम जनमानस को प्रेरित करने हेतु रंगों के माध्यम आकर्षक रंगोली का निर्माण एवं “आओ सब मिलकर इसमें डुबकी लगाएं”, “वोट जैसा कुछ नहीं- वोट जरुर डालेंगे हम”, “गांव से शहर तक का है नारा- हर मतदाता जागरूक हो हमारा” स्लोगन के माध्यम से अच्छा संदेश दिया है।
उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने मत का प्रयोग अवश्य करें और देश व प्रदेश के विकास में अपनी महती भूमिका निभाएं। निर्णायक मंडल द्वारा अवलोकन के पश्चात विकासखण्ड कन्नौज को प्रथम, सौरिख को द्वितीय एवं छिबरामऊ को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जिलाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री आशीष कुमार सिंह, प्रशिक्षु आईएएस सुश्री स्मृति मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।