जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के समेकित शिक्षा के अन्तर्गत ब्लाक संसाधन केन्द्र राही में दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क उपकरण किये वितरित
टेन न्यूज़ !! १६ दिसम्बर २०२४ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के समेकित शिक्षा के अन्तर्गत ब्लाक संसाधन केन्द्र राही में 6 साल से लेकर 14 साल तक के बालक बालिकाओं को विशिष्ट आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों ट्राई व्हीलचेयर सिंगल, व्हीलचेयर, व्हीलचेयर फोल्डिंग, राइट हैंड, सी पी चेयर, बालक स्टिक, रोलेटर, क्लेचर एडजेस्टेबल, व्हीलचेयर साइज आदि उपकरण का निशुल्क वितरण आयोजित शिविर में किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि समाज के दिव्यांगों को मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया है, दिव्यांग बच्चों को दिये गये विभिन्न उपकरण भारतीय कत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) की शाखा कानपुर के सहयोग से प्रदान किया गया है।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेन्द्र प्रताप, सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी बृजलाल सहित सम्बन्धित अधिकारीगण व शिक्षकगण उपस्थित रहे।