जिलाधिकारी कन्नौज व पुलिस अधीक्षक द्वारा नवरात्रि/विजयदशमी पर्व के दृष्टिगत थाना छिबरामऊ में पैदल गस्त सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया
टेन न्यूज़ !! १२ अक्तूबर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जिलाधिकारी कन्नौज व पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द द्वारा नवरात्रि/विजयदशमी पर्व के दृष्टिगत थाना छिबरामऊ में किया गया पैदल गस्त।
जिलाधिकारी कन्नौज शुभ्रांत कुमार शुक्ल व पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनंद द्वारा नवरात्रि/विजयदशमी पर्व के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ व थाना छिबरामऊ पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्रान्तर्गत मुख्य बाजार, सार्वजनिक स्थानों, भीड़भाड़ वाले स्थानों, मुख्य मार्ग, राष्ट्रीय मार्ग आदि स्थानों में पैदल गस्त/भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया
तथा आमजन से वार्ता कर उन्हें सुरक्षा का एहसास कराया गया तथा ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मियों को सतर्कता से ड्यूटी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।