• Sat. Jul 27th, 2024

जिलाधिकारी शाहजहाँपुर व पुलिस अधीक्षक द्वारा संवेदनशील मतदान केन्द्रो का भ्रमण कर शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव समपन्न कराने हेतु तैयारीयो की समीक्षा तथा वोटरो को जागरुक किया गया

Bytennewsone.com

Mar 12, 2024
22 Views

जिलाधिकारी शाहजहाँपुर व पुलिस अधीक्षक द्वारा संवेदनशील मतदान केन्द्रो का भ्रमण कर शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव समपन्न कराने हेतु तैयारीयो की समीक्षा तथा वोटरो को जागरुक किया गया



टेन न्यूज़ !! १२ मार्च २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क न्यूज़@शाहजहांपुर


श्री उमेश प्रताप सिंह, जिलाधिकारी शाहजहाँपुर व श्री अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा संवेदनशील मतदान केन्द्रो का भ्रमण कर शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव समपन्न कराने हेतु तैयारीयो की समीक्षा तथा वोटरो को जागरुक किया गया ।

दिनांक 12.03.24 को जिलाधिकारी, शाहजहाँपुर व पुलिस अधीक्षक, शाहजहाँपुर द्वारा थाना क्षेत्र सिंधौली, पुवायां, खुटार व बण्डा के विभिन्न संवेदनशील मतदान केन्द्रो का भ्रमण कर शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान कराये जाने की तैयारीयों की समीक्षा की गयी ।

इस दौरान जनता से सीधा संवाद स्थापित कर शान्तिपूर्ण मतदान प्रकिया के प्रति मतदाताओ को आश्वसत किया गया तथा अधिक संख्या मे मतदान करने के लिये प्रेरित किया गया । इस क्रम मे पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आगामी त्यौहारो व लोक सभा चुनाव 2024 के सम्बन्ध मे कोई भी अनियमित्ता, अपराध व अराजक तत्वों इत्यादि के सम्बन्ध मे शिकायत स्थानीय थाना/क्षेत्राधिकारी/यू0पी0 112 पर दर्ज करवाने के साथ ही मोबाईल नंबर 9956454614 पर भी दर्ज कराने की सुविधा के सम्बन्ध मे अवगत कराया गया ।

शिकायत/साक्ष्य दर्ज कराने हेतु मोबाईल नंबर 9956454614 का प्रचार प्रसार करने हेतु कार्ड भी वितरित कराया गया । ऐसे शिकायत कर्ताओ का नाम गोपनीय रखा जायेगा । आगामी त्यौहारो व चुनाव प्रकिया मे किसी भी प्रकार से व्यवधान उत्पन्न करने वालो के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा हिदायत दी गयी कि मतदान के उपरान्त कोई भी मतदाता अनावश्यक रुप से मतदान केन्द्र के आसपास एकत्रित होकर भीड़ का हिस्सा न बने तथा अन्य मतदाताओ को बार बार मतदान केन्द्रों तक लाकर वाहक कार्य न करें, साथ ही आगामी त्योहारो व चुनाव के दृष्टिगत किसी अफवाह आदि से बचते हुये सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों का विवेक पूर्ण उपयोग करने की सलाह दी गयी तथा ऐसी अफवाह/भ्रमक सूचनाओ को पोस्ट व शेयर करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी ।

इस मौके पर क्षेत्राधिकारी पुवायां श्री पंकज पंत, सम्बन्धित थानो की पुलिस बल व अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed