• Thu. Nov 21st, 2024

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट प्रांगण से हर घर तिरंगा स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

Bytennewsone.com

Aug 13, 2024
43 Views

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट प्रांगण से हर घर तिरंगा स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया



टेन न्यूज।। 13 अगस्त 2024 ।। प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में ‘हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट प्रांगण से हर घर तिरंगा स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

152 महिला शिक्षिकाओं द्वारा भारत माता की जय और वंदे मातरम उद्दघोष के साथ यह रैली कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना होकर गोलकुंआ, बोर्डिंग ग्राउंड, मकरंद नगर, लाखन तिराहे होते हुये पीएसएम कालेज में समाप्त हुई।

जिलाधिकारी ने कहा शिक्षिकाओं द्वारा स्कूटी रैली नगर वासियों को आजादी के पर्व को उत्साहपूर्वक मनाने हेतु प्रेरित करेगी। कहा कि ‘हर घर तिरंगा अभियान आजादी का अमृत महोत्सव का हिस्सा है, जनपद के प्रत्येक घरों में दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराया जायेगा।

उन्होने जनपदवासियों से अपने घरों में तिरंगा फहराने और झंडे के साथ एक सेल्फी क्लिक कर इसे harghartiranga.com पर अपलोड करने की अपील की।

इस अवसर पर प्रशिक्ष आईएएस सुश्री स्मृति मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री सन्दीप कुमार, बीईओ श्री विपिन कुमार, गौरव दीक्षित, गुजन भदौरिया, रेनू कमल, अमित मिश्रा, उमा कटियार, आशुतोष दुबे, आशीष कुमार मिश्र आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed