25 Views
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने पुलिस लाइन रोड स्थित वृद्वाश्रम में वृद्वजनों के साथ 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया
टेन न्यूज़ !! २६ जनवरी २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने पुलिस लाइन रोड स्थित वृद्वाश्रम में वृद्वजनों के साथ 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रगान गायन किया।
इस मौके पर उन्होने वृद्वजनो को मिष्ठान वितरण किया और मिलने वाली सुविधाओं के विषय में वृद्वजनों से चर्चा भी की, जिसमें वृद्वजनों द्वारा बताया गया कि हमे किसी प्रकार की समस्या नही है। हम लोगो को समय-समय से भोजन, पानी आदि की व्यवस्था मिल रही है।
जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि रोस्टर के अनुसार वृद्वजनों को भोजन दिया जाये और चिकित्सा व्यवस्था समय से उपलब्ध करायी जाये। किसी भी वृद्वजन को किसी भी प्रकार की समस्या नही होनी चाहिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी एस0पी0सिंह आदि उपस्थित रहे।