• Fri. Dec 27th, 2024

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट परिसर में “स्वामित्व योजना“ के अन्तर्गत घरौनी वितरण कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया

Bytennewsone.com

Dec 27, 2024
7 Views

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट परिसर में “स्वामित्व योजना“ के अन्तर्गत घरौनी वितरण कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया



टेन न्यूज़ !! २७ दिसम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट परिसर में “स्वामित्व योजना“ के अन्तर्गत घरौनी वितरण कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होनंे कहा कि कल दिनांक 27 दिसंबर 2024 को तहसील कन्नौज के फत्तेपुर ग्राम पंचायत स्तर के 6 ग्रामों के कुल 1382 घरौनी लाभार्थियों को वितरण की जायेगी, को दृष्टिगत रखते हुये अभी से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाये।

इस अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी वर्चुअल के माध्यम से लाभार्थियों से संवाद कर उत्साहवर्धन भी करेंगे। कहा कि इसी प्रकार तहसील छिबरामऊ के 12 ग्रामों के 3520 घरौनी एवं तहसील तिर्वा के 10 ग्रामों के 2330 घरौनी लाभार्थियों को उनकी आवासीय संपत्तियों का मालिकाना हक प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह योजना ग्रामीण विकास और स्वावलंबन की दिशा में बहुत ही अच्छा कदम है। स्वामित्व योजना के अन्तर्गत गांवों में ड्रोन के माध्यम से सर्वे कराकर आवासीय संपत्तियों का निर्धारण कर ग्रामीणों को उनके आवासीय संपत्ति का मालिकाना हक देकर सशक्त किया जाएगा, लाभार्थियों में इसे लेकर काफी उत्साह है।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हिमांशू आदि संबंधित अधिकारी उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed