• Thu. Jan 2nd, 2025

जिलाधिकारी ने पुलिस लाइन कन्नौज में दो पालियों में आयोजित मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया

Bytennewsone.com

May 5, 2024
63 Views

 जिलाधिकारी ने पुलिस लाइन कन्नौज में दो पालियों में आयोजित मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया



टेन न्यूज़ !! 05 मई २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से सेंट जेवियर्स स्कूल, पुलिस लाइन कन्नौज में दो पालियों में आयोजित मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लेते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य बहुत महत्वपूर्ण है, प्रशिक्षण लगन के साथ लें जिससे की निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा ना आए।
प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर द्वारा बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट के संचालन की ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनिंग के दौरान मास्टर ट्रेनर ने मतदाता कार्मिकों को बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट तथा वीवीपैट को आपस में कनेक्ट करने तथा मतदान कराने के दौरान उनका सफलतापूर्वक प्रयोग करने, मतदान के बाद उसे सील करने व सभी आवश्यक प्रपत्र को भरने का प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण प्रक्रिया को सभी मतदान कार्मिक ध्यान पूर्वक देखे और मतदान मतदान स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करायें।
प्रशिक्षण के दौरान डयूटी पर लगे मतदान कार्मिको के द्वारा सेंट जेवियर्स स्कूल में बनें मतदाता सुविधा केन्द्र पर डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार विधानसभा 198-कन्नौज मे 35, 196-छिबरामऊ में 12, 197-तिर्वा में 38 एवं अन्य जनपद में कार्यरत जनपद के मतदाता 03 कुल 88 कार्मिकों ने मतदान किया। जनपद में डयूटी पर लगाये गये कुल 214 कार्मिकों को ई0डी0सी0 चुनाव डयूटी प्रमाणपत्र वितरित किये गये। इससे मतदान डयूटी पर लगे कार्मिक जिस मतदेय स्थल पर तैनात होगें, उसी मतदेय स्थल पर अपना वोट डाल सकेगें।
       इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री राम कृपाल चैधरी, जिला विकास अधिकारी नरेंद्र देवेदी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *