जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने उप निबंधक एवं विवाह पंजीकरण अधिकारी सदर कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
टेन न्यूज़ !! ०७ अगस्त २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहांपुर
जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने उप निबंधक एवं विवाह पंजीकरण अधिकारी सदर कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने विभिन्न कक्षो में जाकर उपस्थिति पंजिका, अलमारी, रखरखाव, दस्तावेज, साफ सफाई का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उन्होंने उपस्थित लोगों से जानकारी ली कि किस कार्य से कार्यालय में मौजूद है। कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संजय कुमार ने पहचान पत्र न लगाए जाने के कारण और ड्यूटी के समय पर इधर-उधर घूमते मिलने पर जिलाधिकारी ने रजिस्टार अरुण कुमार गुप्ता को चार्जसीट लगाने के निर्देश दिए। अभिलेखों का ठीक से रख रखाव न होने तथा कार्यालय की साफ सफाई ठीक ना होने पर जिलाधिकारी ने रजिस्टार अरुण कुमार गुप्ता का जवाब तलब करने के निर्देश दिए।
कार्यालय के एक सीसीटीवी कैमरा संचालित न होने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कैमरा सही करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यालय में अपना पहचान पत्र लगाकर रखें। कोई भी व्यक्ति कार्यालय परिसर मे अनावश्यक रूप से मौजूद न हो यह सुनिश्चित किया जाये।
उन्होंने प्रत्येक पटल पर किए जा रहे कार्यों का तथा पंजिकाओं का अवलोकन किया। अलमारियो में अव्यवस्थित ढंग से रखें अभिलेखों को देखकर डीएम में कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए रजिस्टार को निर्देश दिए कि अभिलेखों का रखरखाव व्यवस्थित ढंग से किया जाए। उन्होंने बैनामा कराने आए लोगों एवं गवाहों से भी पूछताछ की कि बैनामा करने में किसी प्रकार की कोई असुविधा तो नहीं हुई है।
निरीक्षण के दौरान पटल पर कार्य कर रहे कर्मचारियों से फाइल, अलमारी, दस्तावेज की जानकारी लेते हुए कार्यालय में साफ सफाई एवं अच्छे से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी एवं कर्मचारी समय पर उपस्थित होकर अपने कार्यों को प्रभावी ढंग से पूरा करें। कार्यालय में अभिलेखों और दस्तावेजों का रखरखाव ठीक व सुरक्षित ढंग से किय जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि शासकीय कार्यों में शिथिलता व लापरवाही बरतने पर विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।