डीएम की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक हुई आयोजित, आंगनबाड़ी केंद्रों पर मोबाइल नंबर अपडेट वाले लाभार्थी को दिया जाए खाद्यान्न: डीएम
टेन न्यूज़ !! २९ अक्टूबर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहांपुर
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा आई0जी0आर0एस0 पोर्टल की लम्बित शिकायतों, विगत पोषण समिति की बैठक में दिये गये निर्देशों की अनुपालन आख्या, 0 से 06 वर्ष तक के बच्चों के वजन की फीडिंग, आधार फीडिंग, लाभार्थियों का मोबाईल सत्यापन, आंगनबाडी कार्यकत्रियों का गृह भ्रमण, सैम, मैम बच्चों में सुधार, पोषण पुनर्वास केन्द्र (एन.आर.सी.) में बच्चों की भर्ती, आंगनबाडी केन्द्र भवन निर्माण, और द्वितीय चरण के लर्निंग लैब की समीक्षा की गयी।
आंगनबाड़ी केंद्रों पर खाद्यान्न लेने वाले लाभार्थी के आंगनबाड़ी केंद्रों पर मोबाइल नंबर अपडेट न होने के कारण पोषण ट्रैकर एप पर अपडेट न होने पर जिलाधिकारी ने समस्त सीडीपीओ एवं सुपरवाइजर को निर्देश दिए कि जिस लाभार्थी का मोबाइल नंबर आंगनवाड़ी केन्द्रों पर अपडेट नहीं है, ऐसे लाभार्थी को मोबाइल नंबर जब तक अपडेट ना हो, उन्हें खाद्यान्न ना दिया जाए। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के निर्देश दिए की जिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर विद्युत कनेक्शन करने के लिए पैसे जमा हो गए हैं उन केंद्रों पर एक सप्ताह में विद्युत कनेक्शन कराना सुनिश्चित करें।
आंगनबाड़ी केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, विद्युत आदि सूचना न अपडेट करने वाले सीडीपीओ खुदागंज का स्पष्टीकरण के लिए डीएम ने निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सीडीपीओ एवं सुपरवाइजर की कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि शत प्रतिशत आंगनबाड़ी केंद्र खुलने चाहिए। जिलाधिकारी ने कलान क्षेत्र में आंगनवाड़ी केंद्रों पर खाद्यान्न वितरण की जांच करने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि समस्त आंगनबाडी कार्यकत्री एवं मुख्य सेविकाएँ और सम्बन्धित विभाग गुणवत्ता पूर्वक सुधार और कार्य में प्रगति करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।