जिला पंचायत अध्यक्ष और मुख्य चिकित्सा अधिकारी शाहजहांपुर ने बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर बूथ का किया उद्घाटन
टेन न्यूज़ !! ०८ दिसम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
जिला पंचायत अध्यक्ष महोदया और मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय ने बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर बूथ का किया उद्घाटन।
दिनांक 8 दिसंबर 2024 को जिला पंचायत अध्यक्ष महोदया श्रीमती ममता यादव व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के गौतम ने संयुक्त रूप से नगरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर मोहल्ला सराय काइयां में सघन पल्स पोलियो अभियान के बूथ का उद्घाटन फीता काट कर किया।
जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती ममता यादव ने 5 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक देकर समस्त नागरिकों से अपील की अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो के खुराक़ अवश्य पिलाएं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के गौतम ने बताया भारत पोलियो से मुक्त हो गया है लेकिन पड़ोसी देशों में पोलियो के वायरस मौजूद हैं इसलिए एहतियातन भारत के सभी 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो से पूर्ण रूप से प्रतिरक्षित किया जाना जरूरी है इसलिए सभी नागरिकों से अपील है अपने बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं।
जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ पी पी श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में रविवार को 1976 बूथों पर पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है 09 दिसम्बर से 13 दिसम्बर 2024 तक स्वास्थ्य विभाग की 991 टीमें घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगी एवं ट्रांजिट टीमों द्वारा ईंट भट्ठे, घुमंतू लोगों एवं भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।
उद्घाटन के अवसर पर डॉ वी एस चंदेल एस आर एल डब्ल्यू एच ओ, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज मिश्रा, यूनिसेफ से हुदा जेहरा, एसएमओ डॉ आकांक्षा यादव ,जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी वीरेंद्र शर्मा, डीपीएम इमरान, डीसीपीएम पुष्पराज, अर्बन कोऑर्डिनेटर पुनीश, शशिविन्द शुक्ला ,सर्वेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।