डीएम ने निर्माणाधीन बृहद गौशालाओं का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए
टेन न्यूज़ !! २९ जनवरी २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पशुपालन विभाग की जिला स्तरीय अनुश्रवण मूल्यांकन समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
गत बैठक में दिए गए निर्देशों के क्रम में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा 400 से अधिक गौवंश वाली गौशालाओं को संगठनों एवं संस्थाओं आदि के संचालन हेतु देने की कार्रवाई न करने पर जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के जवाब तलब के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में निर्माणाधीन बृहद गौशालाओं का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराके गोवंशों को रखने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी निर्देश दिए कि गौशालाओं में साफ-सफाई, हरा चारा, भूसा, छाया, पानी आदि व्यवस्थाएं पूर्ण रहे, तथा व्यवस्थाओं का नियमित निरीक्षण भी होता रहे। गौशाला में गोवंश बीमार होने पर तत्काल पशु चिकित्सा पहुंचकर इलाज करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने पशु चिकित्सकों को निर्देश दिए कि गौशालाओं का नियमित निरीक्षण कर गोवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण करते रहें।
उन्होंने कहा कि गौशाला में गोवंशों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता, अपर अधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।