डीपीआरओ ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत किए जा रहे साफ सफाई कार्यो का किया निरीक्षण
टेन न्यूज़ !! ०३ अप्रैल २०२५ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा अपनी रायबरेली रमणीय-रायबरेली स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु विकास खण्ड अन्तर्गत तैनात सफाई कर्मचारियों की टीम लगाकर साफ-सफाई का कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गये थे।
जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्य शील सिंह ने बताया कि उक्त निर्देशों के क्रम में 17 मार्च से 31 मार्च, 2025 तक वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें जनपद की 270 ग्राम पंचायतों के 410 राजस्व ग्रामों में साफ-सफाई सम्बन्धित 5280 स्थलों की साफ-सफाई का कार्य करा लिया गया है। नवरात्रि एवं ईद के उपलक्ष्य में धार्मिक स्थलों की सफाई का कार्य कराया गया है साथ ही रोस्टर के अनुसार अनुपस्थित पाए गये 21 कर्मचारियों के निलम्बन, वेतन बाधित एवं कारण बताओ नोटिस निर्गत करने की कार्यवाही की गयी।
उक्त के अतिरिक्त मिशन निदेशक महोदय स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा संचारी रोग नियन्त्रण अभियान (01 से 30 अप्रैल, 2025) एवं दस्तक अभियान का प्रथम चरण (10 से 30 अप्रैल, 2025 तक) का जनपद के समस्त 18 विकास खण्डो में चलाते हुए संचालित की गयी सभी गतिविधियों को संचालित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं
जिसके क्रम में स्थलवार रोस्टर तैयार कर साफ-सफाई का कार्य कराया जा रहा है। जिसके क्रास वेरीफिकेशन हेतु अन्य विकास खण्ड के सहायक विकास अधिकारी (पं०) को नामित किया गया है एवं जनपद स्तर से दूरभाष के माध्यम से निगरानी हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है तथा स्थलीय निरीक्षण हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी के साथ-साथ जिला सलाहकार द्वारा भ्रमण करते हुए रेण्डम आधार पर सत्यापन का कार्य किया जाना है।
जिसके क्रम में आज जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्य शील सिंह, जिला सलाहकार प्रेरित कटियार द्वारा विकास खण्ड राही की ग्राम पंचायत भदोखर एवं कनौली में लगी सफाई कर्मचारियों की टीमों का स्थलीय निरीक्षण किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत भदोखर में साफ-सफाई हेतु लगी टीम में दिलबहादुर बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए।
जिस पर जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा सम्बन्धित कर्मचारी का आज का वेतन बाधित करते हुए बिना किसी सूचना के कार्य क्षेत्र से अनुपस्थित रहने के सम्बन्ध में कारण बताओ नोटिस निर्गत कर 03 दिवस के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये।