सत्य भारती स्कूल भोजपुर के बच्चों ने स्वच्छता अभियान के दौरान गांव में रैली निकालीकर लोगों को जागरूक किया
टेन न्यूज ii 19 दिसम्बर 2025 ii पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
सत्य भारती स्कूल भोजपुर के बच्चों ने स्वच्छता अभियान के दौरान गांव में रैली निकाली और लोगों को जागरूक किया साथ ही गंदगी से होने वाले विभिन्न प्रकार की बीमारियों के बारे में अवगत कराया की कैसे हैं जा मलेरिया आदि रोग फैलते हैं।
साथ ही छात्रों में मिलकर प्रधान जी को एक प्रार्थना पत्र दिया जिसमें अपनी मांग को रखते हुए बताया कि गांव में साफ- सफाई के लिए एक कमेटी गठित की जाए ।
प्रधान पुत्र अमित सिंह ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कहां के सत्य भारती स्कूल के बच्चों द्वारा चलाया गया यह कार्यक्रम आति सराहनीय है।






