तिलहर के वार्ड 13 में शुरू हुई चुनावी सरगर्मी, सभासद के निधन से रिक्त हुई सीट पर आठ जुलाई को होगा मतदान
टेन न्यूज़ !! १७ जून २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर नगर पालिका वार्ड उपचुनाव की राज्य निर्वाचन आयोग से अधिसूचना जारी होते ही यहां के वार्ड संख्या 13 में चुनावी सरगर्मी शुरू हो गई हैं। यहां के सभासद रहे अखलाक उर्फ गुड्डू के निधन से रिक्त हुई सीट पर आठ जुलाई को मतदान होना है।
नगरपालिका परिषद में 25 वार्ड हैं। वार्ड संख्या 13 के निर्वाचित सभासद अखलाक का हृदय गति रुकने से करीब छह माह पहले इंतकाल हो गया था। वार्ड संख्या 13 में मोहल्ला जेरबरगद और घेरचौबा के लगभग 1900 मतदाता शामिल हैं।
निर्वाचन आयोग के अनुसार 22 जून तक नामांकन होंगे और 24 जून को नामांकन पत्रों की जांच तथा 26 जून को नाम वापसी होगी। इसके बाद 27 जून को चुनाव चिन्ह आवंटन के साथ ही आठ जुलाई को मतदान होगा।
परिणाम दस जुलाई को मतगणना के बाद घोषित होगा। एडीएम एफआर डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि वार्ड के उपचुनाव का सार्वजनिक नोटिस 18 जून को जारी किया जाएगा।