रायबरेली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल, दो गिरफ्तार
टेन न्यूज़ !! 11 जुलाई २०२५ !! रिपोर्ट: वसीम खान, ब्यूरो
लोकेशन: रायबरेली
रायबरेली जिले में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश दीपक त्रिपाठी को पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने मौके से दो अन्य बदमाशों — कन्हैया और राकेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
तीनों बदमाश 7 जुलाई को डलमऊ थाना क्षेत्र के घुरवारा इलाके में एक महिला का पर्स छीनकर फरार हो गए थे। तभी से डलमऊ पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि तीनों बदमाश किसी अन्य वारदात को अंजाम देने के इरादे से बाइक पर सवार होकर गौतमन का पुरवा की ओर जा रहे हैं।
पुलिस ने गौतमन का पुरवा इलाके में देर रात वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी दौरान एक ही बाइक पर सवार तीन संदिग्ध दिखाई दिए। जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश दीपक त्रिपाठी के पैर में गोली लग गई।
पुलिस ने तीनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया है और उनके पास से अवैध तमंचा, लूटा गया पर्स और नगदी बरामद की गई है।
बाइट: संजीव कुमार सिन्हा, एडिशनल एसपी, रायबरेली
“पुलिस की सतर्कता से एक बड़ी घटना होने से पहले ही टल गई है। घायल बदमाश का इलाज कराया जा रहा है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।”
टेन न्यूज़ के लिए रायबरेली से वसीम खान की रिपोर्ट।