78 Views
परिवार परामर्श केन्द्र, महिला थाना पुलिस द्वारा 2 पक्षों की सुनवाई कर समझौता कराने का प्रयास किया
टेन न्यूज़ !! ११ जुलाई २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
परिवार परामर्श केन्द्र, महिला थाना जनपद कन्नौज में पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द के निर्देशन में निम्न अधि0/कर्मचारियों( निरीक्षक रंजना पांडेय, म०मु०आ०- रेखा पाल ) की उपस्थिति में दोनो पक्षों की सुनवाई कर समझौता कराने का प्रयास किया गया ।
उपरोक्त कमेटी की मध्यस्थता के चलते 01परिवार को बिखरने से बचाया गया । जिसमे परिणामस्वरूप पति- पत्नी दोनो आपसी मनमुटाव भुलाकर साथ–साथ रहने को तैयार हो गये है और खुशी–खुशी अपने घर चले गये । परिवर परामर्श केन्द्र विखरे परिवारो को बसाने में अहम भूमिका का निर्वाहन कर रही है।
कुल समझौते-01