वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह एवं अन्य अधिकारी गांधी भवन प्रेक्षागृह में एक शाम शहीदों के नाम स्थानी कवियों द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन कार्यक्रम में पहुंचकर काव्य पाठ को सुना
टेन न्यूज़ !! १० अगस्त २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहांपुर
काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगाठ शताब्दी महोत्सव एवं वीरों का नमन कार्यक्रम के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह एवं अन्य अधिकारी गांधी भवन प्रेक्षागृह में एक शाम शहीदों के नाम स्थानी कवियों द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन कार्यक्रम में पहुंचकर काव्य पाठ को सुना।
तत्पश्चात काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के सौजन्य से दिनेश कुमार लोकगायक की टीम ने देशभक्ति गायन प्रस्तुत किया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट माननीय मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अमर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल रोशन सिंह अशफाक उल्ला खां दीप प्रज्वलंकर एवं पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसके साथ ही हमारे देश भक्ति गायन की प्रस्तुति से कार्यक्रम को गति मिली हम और हमारे लोक कलाकारों ने अपनी इस संगीतमय प्रस्तुति से अमर शहीदों को स्वरांजली अर्पित कर सभागार में समा बांध दिया दर्शकों ने हमारे हम और हमारे कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जा रहे कार्यक्रम को सुनकर तालियों की गड़गड़ाहट से सभागार को गुंजायमान कर दिया
गायक दल नेता दिनेश कुमार के निर्देशन में देश भक्ति गायन का दर्शकों ने भरपूर स्वरश्रृवण किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता जी के साथ महानगर के समस्त पार्षद उपस्थित रहे।