गंगा सप्तमी पर नदियों के संरक्षण की शपथ के साथ हुई गंगा आरती
टेन न्यूज़ !! १५ मई २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
गंगा सप्तमी के शुभ अवसर पर गंगा समग्र के कार्यकर्ताओं द्वारा गर्रा नदी पर स्थित राजघाट (पंचमुखी हनुमान मन्दिर) पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर जिला गंगा समिति शाहजहांपुर के जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे) विनय कुमार सक्सेना उपस्थित रहे और गंगा सप्तमी को पावन पर्व बताते हुये नमामि गंगे द्वारा प्रकाशित पत्रिकाओं को वितरण किया।
आरती करने वालो में प्रान्तीय समिति के सदस्य श्री सुबोध कुमार मिश्रा, श्रीमती भावना पाठक एवं श्रीमती विभा रस्तोगी के साथ जिला सह संयोजक श्री सचिन कुमार पाठक, दीपक रस्तोगी, अतुल कुमार पाठक, प्रकाश रस्तोगी, प्रशान्त वर्मा, राज वर्मा, दिलीप रस्तोगी, श्रेयांश सक्सेना, गंगा सेविका पूजा रस्तोगी,
श्रेया सक्सेना, सोनल शर्मा, मंजू शुक्ला, शिखा रस्तोगी, वर्मा वर्मा, समृद्धि, भव्या, सरिता बाजपेई भावना तिवारी, सुषमा शर्मा, रूपा पाण्डेय, राकेश रस्तोगी, कुलदीप रस्तोगी, संध्या मिश्रा, पूजा रस्तोगी, आरती, आस्था, वाशु मिश्रा, चन्दा, उज्ज्वला शुक्ला, शोभा गुप्ता, रजनी अग्रवाल, शिवानी आदि उपस्थित रहे।