जिला अस्पताल रायबरेली में लापरवाही का बोलबाला — घायल बुज़ुर्ग को नहीं मिला इलाज, वार्ड बॉय की वसूली और बाहर की दवाइयों का खेल जारी देव दीपावली पर हनुमत धाम में हजारों दीपों से जगमगाया परिसर, मंत्री सुरेश खन्ना और एसपी ने किया दीपदान, दी शांति-सौहार्द की शुभकामनाएं साफ-सफाई एवं मतदाता पंजीकरण कार्य में पारदर्शिता पर सख्त निर्देश — जिला निर्वाचन अधिकारी पुलिस अधीक्षक कन्नौज के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों पर गठित महिला सुरक्षा दल द्वारा मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत महिलाओं/बालिकाओं को किया गया जागरूक शिवगढ़ थाना ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी रवि शंकर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
---Advertisement---

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर भानु देव शर्मा के निर्देशानुसार विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का वृद्वाश्रम वनतारा में आयोजन

By Ten News One Desk

Published on:

173 Views

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर भानु देव शर्मा के निर्देशानुसार विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का वृद्वाश्रम वनतारा में आयोजन



टेन न्यूज़ !! १५ मई २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क न्यूज़@शाहजहांपुर


मंगलवार को माननीय उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के अनुक्रम में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर श्री भानु देव शर्मा के निर्देशानुसार विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन वृद्वाश्रम वनतारा, जिला शाहजहाँपुर में Rights of senior citizens, Rights of Disaster Victims  के विषय पर किया गया । शिविर की अध्यक्षता विनोवा सेवा आश्रम के प्रबंधक श्री रमेश भैया जी द्वारा की गयी ।
वृद्वाश्रम के प्रबंधक श्री रमेश भैया द्वारा उपरोक्त विषय से सम्बन्धित विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुये अपने सम्बोधन में कहा कि सभी वृद्वजन को ब्रद्वावस्था पेंशन का लाभ लेना चाहिये । इसके अतिरिक्त उन्होंने वृद्वाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से पैरा विधिक स्वयं सेवक श्री अनिल कुमार वर्मा के द्वारा बुजुर्गों के अधिकार के बारे में बताया कि बुजुर्गों (माता पिता) अपनी संतानों से भरण पोषण भत्ता ले सकते है एवं रेलवे, परिवहन निगम, अस्पतालों में छूट का प्रावधान के बारे में बताया इसके अतिरिक्त प्राकृतिक आपदा से मृतक को 4 लाख, आवास क्षतिग्रस्त होने पर 1.20  लाख एवं अंग भंग होने पर 2.5 लाख रूपये का प्रावधान है एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में एवं टोल फ्री नम्बर 18001805235 के बारे में जानकारी दी I
 शिविर का संचालन जिला विधिक सेवा पधिकरण के पी०एल०वी० श्री शिवम वर्मा द्वारा किया गया ।
इसके अतिरिक्त इस शिविर में, ब्रह्मदेव, विमला बहन , अंजली, पुष्पेन्द्र अधिक संख्या में आश्रम  बुजुर्ग  लोग उपस्थि रहे ।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर भानु देव शर्मा के निर्देशानुसार विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का वृद्वाश्रम वनतारा में आयोजन

Published On:
---Advertisement---
173 Views

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर भानु देव शर्मा के निर्देशानुसार विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का वृद्वाश्रम वनतारा में आयोजन



टेन न्यूज़ !! १५ मई २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क न्यूज़@शाहजहांपुर


मंगलवार को माननीय उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के अनुक्रम में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर श्री भानु देव शर्मा के निर्देशानुसार विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन वृद्वाश्रम वनतारा, जिला शाहजहाँपुर में Rights of senior citizens, Rights of Disaster Victims  के विषय पर किया गया । शिविर की अध्यक्षता विनोवा सेवा आश्रम के प्रबंधक श्री रमेश भैया जी द्वारा की गयी ।
वृद्वाश्रम के प्रबंधक श्री रमेश भैया द्वारा उपरोक्त विषय से सम्बन्धित विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुये अपने सम्बोधन में कहा कि सभी वृद्वजन को ब्रद्वावस्था पेंशन का लाभ लेना चाहिये । इसके अतिरिक्त उन्होंने वृद्वाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से पैरा विधिक स्वयं सेवक श्री अनिल कुमार वर्मा के द्वारा बुजुर्गों के अधिकार के बारे में बताया कि बुजुर्गों (माता पिता) अपनी संतानों से भरण पोषण भत्ता ले सकते है एवं रेलवे, परिवहन निगम, अस्पतालों में छूट का प्रावधान के बारे में बताया इसके अतिरिक्त प्राकृतिक आपदा से मृतक को 4 लाख, आवास क्षतिग्रस्त होने पर 1.20  लाख एवं अंग भंग होने पर 2.5 लाख रूपये का प्रावधान है एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में एवं टोल फ्री नम्बर 18001805235 के बारे में जानकारी दी I
 शिविर का संचालन जिला विधिक सेवा पधिकरण के पी०एल०वी० श्री शिवम वर्मा द्वारा किया गया ।
इसके अतिरिक्त इस शिविर में, ब्रह्मदेव, विमला बहन , अंजली, पुष्पेन्द्र अधिक संख्या में आश्रम  बुजुर्ग  लोग उपस्थि रहे ।

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment