कम्पोजिट विद्यालय अटसलिया, भावलखेड़ा में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अर्न्राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण का भव्य आयोजन
टेन न्यूज़ !! ०३ दिसम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहाँपुर
03 सिम्बर 2024 अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस के अवसर पर कम्पोजिट विद्यालय अटसलिया, भावलखेड़ा में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में खेलकूद प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा बैंड की धुन पर परेड के साथ जिलाधिकारी का स्वागत किया गया।
जिलाधिकारी ने मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रजवलित कर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। बीएसए दिव्या गुप्ता ने जिलाधिकारी को पुष्प गुच्छ भेंट कर तथा बैज लगा कर उनका स्वागत किया। जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण के साथ ही मसाल जला कर तथा गुब्बारे उड़ा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में कम्पोजिट विद्यालय अटसलिया के दिव्यांग बच्चों ने स्वागत गीत मां शारदे पर सुंदर कार्यक्रम की प्रस्तुति की। साथ ही अटसलीया कल्चरल प्रोग्राम में छात्राओं ने ‘‘न अबला हूं न मै बेचारी हूं, मैं आज के युग की नारी हूं‘‘ कविता का सुन्दर प्रस्तुतिकरण किया।
इस मौके पर विद्यालय के छात्र छात्रओं के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करायी गयी जिसमें ‘‘लेमन रेस‘ ‘ प्रतियोगिता तथा ‘‘म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता‘‘ को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखा कर शुरू किया।
प्रतियोगित में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को जिलाधिकारी ने मेडल तथा फूलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया व विजेता बच्चों को उपहार भेंट कर प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर बीएसए दिव्या गुप्ता, पूर्व एएओं पीपी सिंह सहित विद्यालय के अध्यापक, अध्यापिका व अधिक संख्या में अभिभावक भी मौजूद रहे।