अमरिया के बरहनी गांव में राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार का भव्य स्वागत, अखंड पाठ का समापन
टेन न्यूज़ ii 05 जनवरी 2026 ii रिपोर्ट : रामचंद्र सक्सेना ब्यूरो, लोकेशन : पीलीभीत।
उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना एवं चीनी मिल राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार शनिवार को अमरिया क्षेत्र के ग्राम बरहनी पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। जोगेंद्र सिंह, दारा सिंह एवं दलजीत सिंह के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री का फूल-मालाओं से अभिनंदन किया गया।
गांव में पिछले तीन दिनों से चल रहे अखंड पाठ का विधिवत समापन हुआ। इस अवसर पर राज्य मंत्री ने गुरु के समक्ष माथा टेककर क्षेत्रवासियों की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान दलजीत सिंह के पुत्र के नामकरण संस्कार का आयोजन भी किया गया, जिसमें मंत्री ने बालक का नाम “निहाल सिंह” रखा और उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख निशांत सिंह, अमरिया प्रतिनिधि चमकौर सिंह, कपिल अग्रवाल, धीरज, छत्रपाल, जुगनदीप सिंह, बलजीत सिंह, ओंकार सिंह, बूटा सिंह, परमजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
धार्मिक श्रद्धा और उत्साह के साथ आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। टेन न्यूज़ के लिए पीलीभीत से रामचंद्र सक्सेना की रिपोर्ट









