• Fri. Mar 14th, 2025

ब्लॉक निगोही के खेड़ा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र 3 पर महिला कल्याण विभाग द्वारा गुड्डा गुड्डी बोर्ड की स्थापना की गयी

Bytennewsone.com

Feb 28, 2025
32 Views

 ब्लॉक निगोही के खेड़ा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र 3 पर महिला कल्याण विभाग द्वारा गुड्डा गुड्डी बोर्ड की स्थापना की गयी



टेन न्यूज़ !! २८ फरवरी २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


जनपद शाहजहांपुर में ब्लॉक निगोही के खेड़ा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र 3 पर महिला कल्याण विभाग द्वारा गुड्डा गुड्डी बोर्ड की स्थापना की गयी। जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा के निर्देशन पर बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत गुड्डा गुड्डी बोर्ड आंगनबाड़ी केंद्र पर बोर्ड की स्थापना की गई।

जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अमृता दीक्षित ने कहा की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की मुहिम रंग लाने लगी है। लिंगानुपात में धीरे-धीरे ही सही, कमी आने लगी है। पहले जहां लिंगानुपात में एक हजार से दो हजार का अंतर था, वहीं कई जिलों में यह अब घटकर सौ से एक हजार के बीच रह गया है। महिला कल्याण विभाग ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में गुड्डा-गुड्डी बोर्ड बनाए हैं, जिन पर बेटी और बेटे पैदा होने के आंकड़े दर्ज किए जाते हैं। ताकि लिंगानुपात की सटीक जानकारी पता चल सके।

लड़का व लड़की के बीच लिगानुपात के अंतर को कम करने के लिए यूपी सरकार ने नई पहल की है। दोनों के बीच के लिगानुपात को बराबर बनाए रखने के लिए प्रयास शुरू कर दिया गया है। आंगनवाड़ी केंद्र में गुड्डा-गुड्डी बोर्ड की स्थापना की जाएगी। इस केंद्र के जरिए हर माह जन्म लेने वाले बच्चों की रिपोर्टिंग की जाएगी। भ्रूण हत्या एक बड़ी समस्या है। इसका नतीजा है कि लड़का और लड़की के जन्म संख्या में काफी अंतर रहता है। इससे लड़कों की तुलना में लड़कियों की संख्या कम रहती है। इससे समाज में तमाम तरह की कुरीतियां फैल रही हैं।

घरेलू हिसा, महिला उत्पीड़न, दहेज प्रथा जैसी समस्याएं इससे बढ़ रही हैं। साथ ही विभागीय योजनाओं के विषय में जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, वृद्धा पेंशन योजना, बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना ,वन स्टॉप सेंटर योजना आदि के विषय में जानकारी दी व सभी टोल फ्री नंबर -108 ,112 181 1098 ,1090, 1076 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम में जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अमृता दीक्षित, पीएसडब्लू नंदनी सक्सेना, आंगनवाड़ी सुनीता गुप्ता , जगदेवी सक्सेना, छाया बाजपेई ,श्याममूर्ति ,देवकी, कुसुम आदि महिलाएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed