Gujarat Bridge Collapse : गुजरात में बड़ा पुल हादसा, 6 की मौत, कई घायल, आवाजाही ठप
टेन न्यूज।। 09 जुलाई 2025 ।। डेस्क न्यूज
वडोदरा/आणंद – गुजरात के वडोदरा जिले में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया जब महिसागर नदी पर बना गंभीरा पुल अचानक ढह गया।
यह पुल वडोदरा और आणंद जिलों को जोड़ने वाला एक प्रमुख संपर्क मार्ग था। हादसे के समय पुल पर करीब 5 वाहन मौजूद थे, जो नदी में जा गिरे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस, दमकल और NDRF की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
अब तक की जानकारी के अनुसार 6 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।
पुल टूटने से वडोदरा–आणंद मार्ग पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। वैकल्पिक मार्ग से अब लोगों को लगभग 40 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है। ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है, लेकिन दोनों ओर लंबा जाम लगा हुआ है।
प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि लगातार बारिश और पुल की जर्जर स्थिति इस दुर्घटना की वजह हो सकती है।
जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और पुल के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया को प्राथमिकता पर शुरू करने की बात कही है।
Ten News आपसे अपील करता है – अफवाहों से बचें और प्रशासन द्वारा जारी सूचना का पालन करें।