हमीरपुर: क्रिसमस की पूर्व संध्या पर जयपुरिया स्कूल में बाल मेले का आयोजन
टेन न्यूज़ ii 24 दिसम्बर 2025 ii रिपोर्ट : अभय द्विवेदी ब्यूरो, लोकेशन : हमीरपुर
हमीरपुर जनपद में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल परिसर में बाल मेले का आयोजन किया गया।
इस बाल मेले में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और स्कूल परिसर में खानपान से जुड़े विभिन्न स्टॉल लगाए।
बच्चों ने स्वयं तैयार किए गए व्यंजनों की बिक्री की, जिसे देखने और खरीदने के लिए बड़ी संख्या में अभिभावक पहुंचे। अभिभावकों ने स्टॉल से जमकर खरीदारी कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने नृत्य और गायन की आकर्षक प्रस्तुतियां भी दीं, जिनमें उनकी प्रतिभा और आत्मविश्वास साफ दिखाई दिया। प्रस्तुतियों को दर्शकों ने खूब सराहा और तालियों के साथ बच्चों का हौसला बढ़ाया
विद्यालय के चेयरमैन ने कहा कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य बच्चों की छिपी प्रतिभाओं को निखारना और उनमें रचनात्मकता, आत्मनिर्भरता व आत्मविश्वास का विकास करना है।
कार्यक्रम उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। टेन न्यूज़ के लिए हमीरपुर से अभय द्विवेदी की रिपोर्ट






